सर, यहां पढ़ाई करता हूँ। कई दिनों से घर जाना चाहता हूं, नहीं जा पा रहा। घर पर माता-पिता बहुत परेशान हैं। आपसे प्रार्थना है कि घर जाने दीजिए। यह शब्द हैं घर जाने के लिए पास बनवाने आए राहुल कुमार के। ऐसी ही पीड़ा सैकड़ों लोगों की भी है, जो घर नहीं जा पा रहे। शनिवार को ऐसे ही दर्जनों लोग जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में पास बनवाने पहुंचे।
सुबह से ही कार्यालय के बाहर पास बनवाने के लिए लंबी लाइन लगनी शुरू हुई। जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ी, लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी। इनमें मेडिकल से जुड़े कारण वालों को प्राथमिकता दी गई। जिनके कारण उचित पाए गए, उनके पास बना दिये गए। वहीं, अधिकांश लोग घर जाने के लिए पास बनाने पहुंचे थे। इनमें भी अधिकांश पढ़ाई या जॉब करने वाले युवा नजर आए। कई लोगों का पकड़ा गया झूठ: अनावश्यक रूप से ई-पास बनवाने आये कई लोगों का झूठ भी पकड़ा गया। कई युवाओं ने मेडिकल से जुड़ा बहाना बनाकर ई-पास के लिए आवेदन किया।
नम्बर आया तो अधिकारी ने पूछताछ की और सुबूत मांगे। इस पर वे कुछ जवाब नहीं दे सके। तो किसी ने परिवार के सदस्यों की तबियत खराब होने की बात कही। लेकिन जब अधिकारी ने परिजनों को फोन मिलाने को कहा तो उनके चेहरे का रंग ही उड़ गया। इसके बाद मौके पर ही आवेदन निरस्त किए।
घर पर बैठें बनाएं ऑनलाइन ई-पास
अगर आपका कारण उचित है और आप घर जाना चाहते हैं तो आपको ई-पास बनवाने के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। कारण उचित पाए जाने पर ई-पास को ई मेल पर भेज दिया जाएगा। dehradun.nic.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।