Uttarakhand lockdown: मंत्रालय ने उठाया कदम, आईजीएनएफआए के 71 ट्रेनी आईएफ़एस को लंबे अवकाश पर भेजा

इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे 2019-21 मैच के 71 ट्रेनी आईएफ़एस अफसरों को लंबे अवकाश पर बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कोरोनावायरस के मद्देनजर आदेश जारी किया है कि जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म ना हो जाए अफसरों को प्रशिक्षण के लिए ना बुलाया जाए।


2018 -20 बैच के 73 अधिकारियों के प्रशिक्षण पर भी ग्रहण लग गया है, एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर एसके अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से पहले एकेडमी मैं प्रशिक्षण ले रहे 2019-21 बैच के 73 अधिकारियों को होली के मद्देनजर अवकाश पर भेजा गया था । लेकिन इस बीच जब कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया तो अधिकारियों को उनके घरों में ही बने रहने के लिए कहा गया है ।

सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं जाता है वह अपने घरों में ही बने रहें। प्रशिक्षण शुरू होने की बाबत उन्हें बाद में जानकारी दी जाएगी ।

बता दें कि इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के तीन ट्रेनी आईएफ़एस अफसरों के कोरोना वायरस फिर संक्रमित होने के बाद न सिर्फ अफसरों के प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गई है, वरन मंत्रालय की ओर से आए दिन नई नई एडवाइजरी जारी की जा रही है । सुकून देने वाली बात यह है कि जिन तीन अफसरों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था उसमें से एक पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट आया है, जबकि दो अफसरों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।